सिंगरौली। जिले में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. नौगढ़ में आवारा पशुओं की भरमार है, जिससे सड़कों पर एक्सीडेंट भी बढ़ रहे हैं. वही फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा. जिस कारण किसान काफी परेशान और हताश हैं. अपनी समस्या को लेकर नौगढ़ की महिला किसानों का समूह जिला प्रशासन से शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचा.
आवारा पशुओं ने बर्बाद की फसल, लगाम लगाने में प्रशासन विफल - महिला किसानों
आवारा पशुओं के आतंक से परेशान होकर नौगढ़ की महिला किसानों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की और सुनवाई न होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी.
महिला किसानों का समूह
महिलाओं का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की पर आवारा पशुओं की समस्या का कोई निवारण नहीं मिला. उन्होंने बताया कि लोग पशुओं को गाड़ी में लेकर आते हैं और उनके गांव में छोड़ कर चले जाते हैं, 'हमारे जीवन यापन का कृषि ही आधार है और पशुओं के कारण वह भी चौपट हुई जा रही है.'
किसान महिलाओं ने चेतावनी भी दी है कि अगर जिला प्रशासन आवारा पशुओं की व्यवस्था एक हफ्ते के अंदर नहीं करता है तो हम लोग चक्का जाम कर हड़ताल करेंगे.