सिंगरौली। जिले के सिंगरौली और खजूरी गांव में रहने वाले गरीब मजदूर किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया अभिशाप साबित हो रही है. दरअसल, 1984 में हवाई पट्टी के लिए इलाके में भूमि अधिग्रहण किया गया था, जिसके लिए कई किसानों ने अपनी जमीनें दी थी. लेकिन अब तक किसानों को इसका मुआवजा नहीं मिल पाया है.
- 4 दशकों के बाद भी नहीं मिला मुआवजा
जिले के सिंगरौली और खजूरी गांव में रहने वाले किसानों का प्रशासन पर आरोप है कि 4 दशक बीत जाने के बाद भी उन्हें उनकी जमीन-मकान का मुआवजा नहीं दिया गया है. वहीं, इलाके की महिला संजू देवी ने बताया कि उनके घर के चारों तरफ गड्ढे खोद दिए गए हैं, हवाई पट्टी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. जिससे उन्हें अपने घरों से निकलने में भी परेशानी होने लगी है. मुआवजा न मिलने को लेकर अन्य स्थानीय किसानों का कहना है कि हम प्रदेश के विकास में बाधा नहीं करना चाहते. हमारी मांग है कि सरकार हमें हमारी जमीन के मुआवजे दे दें या हमें उसके बदले दूसरी जमीन दें ताकि हम कहीं जाकर अपना गुजर-बसर कर सकें.