मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान, लगा रहे बैंक के चक्कर

सिंगरौली में किसान धान की फसल का भुगतान नहीं होने से परेशान हैं. अधिकारियों एवं बैंकों का चक्कर काट रहे किसानों में मेहनत का पैसा वक्त पर नहीं मिल पाने की वजह से असंतोष है

farmers-are-not-getting-payment-of-paddy-singrauli
धान के भुगतान के लिए किसान का काट रहे बैंक और सोसायटी के चक्कर

By

Published : Feb 9, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:22 AM IST

सिंगरौली। जिले के किसान फसल के भुगतान के लिए अधिकारियों एवं बैंकों का चक्कर काटते- काटते परेशान हो रहा हैं, तो वहीं जिम्मेवार बहानेबाजी करके पल्ला झाड़ रहे हैं, किसानों को 2 माह के बाद भी धान का पेमेंट नहीं हो पाया है, भुगतान नहीं होने की वजह से किसानों को खेती समेत रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

धान का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान

जिला सहकारी बैंकों के किसान चक्कर काट रहा हैं, लेकिन अफसर अपने ही हिसाब से चल रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि, जब तक किसानों की धान सोसायटी से गोदाम को नहीं पहुंचेगी तब तक भुगतान नहीं हो सकता है. जिन किसानों के भुगतान आए हैं, उन्हें भी मनमाने तरीके से 50 हजार की जगह 5 हजार रुपया ही दिया जा रहा है. एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर लाभान्वित करने की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ जिले के अधिकारी किसानों को परेशान कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 9, 2020, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details