सिंगरौली। जिले में भारतीय कृषि और ग्रामीण मजदूर संघ पिछले 15 दिनों से धरने पर है. सिंगरौली में रिलाइंस कोल माइन्स और एस्सार पावर ने अपनी कंपनी के 10 वर्ष बीत जाने पर भी कृषि और ग्रामीण मजूदरों को नौकरी और भत्ता जैसी सुविधा से वंचित रखा है, जिसको लेकर ये धरना-प्रदर्शन चल रहा है
सिंगरौली: अपनी मांगों को लेकर 15 दिन से धरने पर है ग्रामीण मजदूर संघ - प्रदर्शन
जिले में भारतीय कृषि और ग्रामीण मजदूर संघ पिछले 15 दिनों से धरने पर है. सिंगरौली में रिलाइंस कोल माइन्स और एस्सार पावर ने अपनी कंपनी के 10 वर्ष बीत जाने पर भी कृषि और ग्रामीण मजूदरों को नौकरी और भत्ता जैसी सुविधा से वंचित रखा है, जिसको लेकर ये धरना-प्रदर्शन चल रहा है
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक कंपनी ने जब प्लांट लगाया, उस समय कंपनी ने एग्रीमेंट किया था कि लोगों को मुआवजे के साथ-साथ रहने के लिए प्लॉट,स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधा देने के लिए बात कही थी, लेकिन अभी तक लोगों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिली है.
जिले के किसान और ग्रामीण मजदूर कई बार अपनी शिकायत लेकर कंपनी के अधिकारियों और राजनेताओं के पास पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें आश्वासन ही मिलता रहा. वहीं किसान और मजदूर कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर हैं.