मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: अपनी मांगों को लेकर 15 दिन से धरने पर है ग्रामीण मजदूर संघ

जिले में भारतीय कृषि और ग्रामीण मजदूर संघ पिछले 15 दिनों से धरने पर है. सिंगरौली में रिलाइंस कोल माइन्स और एस्सार पावर ने अपनी कंपनी के 10 वर्ष बीत जाने पर भी कृषि और ग्रामीण मजूदरों को नौकरी और भत्ता जैसी सुविधा से वंचित रखा है, जिसको लेकर ये धरना-प्रदर्शन चल रहा है

अपनी मांगों को लेकर 15 दिन से धरने पर है ग्रामीण मजदूर संघ

By

Published : Mar 12, 2019, 4:37 PM IST

सिंगरौली। जिले में भारतीय कृषि और ग्रामीण मजदूर संघ पिछले 15 दिनों से धरने पर है. सिंगरौली में रिलाइंस कोल माइन्स और एस्सार पावर ने अपनी कंपनी के 10 वर्ष बीत जाने पर भी कृषि और ग्रामीण मजूदरों को नौकरी और भत्ता जैसी सुविधा से वंचित रखा है, जिसको लेकर ये धरना-प्रदर्शन चल रहा है

अपनी मांगों को लेकर 15 दिन से धरने पर है ग्रामीण मजदूर संघ


स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक कंपनी ने जब प्लांट लगाया, उस समय कंपनी ने एग्रीमेंट किया था कि लोगों को मुआवजे के साथ-साथ रहने के लिए प्लॉट,स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधा देने के लिए बात कही थी, लेकिन अभी तक लोगों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिली है.

अपनी मांगों को लेकर 15 दिन से धरने पर है ग्रामीण मजदूर संघ


जिले के किसान और ग्रामीण मजदूर कई बार अपनी शिकायत लेकर कंपनी के अधिकारियों और राजनेताओं के पास पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें आश्वासन ही मिलता रहा. वहीं किसान और मजदूर कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details