सिंगरौली। बैढ़न जेल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है . इस जेल में क्षमता से ज्यादा कैदियों को रखा जा रहा है. जिससे जेल की व्यवस्था को जबर्दस्त धक्का लगा है. जी हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले स्थित बैढ़न जेल की. जेल में कैदियों को रखने की करीब 150 के आसपास है जबकि यहां 5 सौ से ज्यादा बंदियों को रखा गया है. अब तो अप जेलर भी हाथ खड़े कर चुके हैं कि अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद प्रशासन इस ओर कई ध्यान नहीं दे रहा है.
जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी मौजूद, शिकायत के बाद भी कोई निराकरण नहीं - चरमराई व्यवस्था
सिंगरौली की वैढ़न जेल में क्षमता से 3 गुना अधिक कैदियों को रखा जा रहा हैं. जिससे जेल की व्यवस्था चरमरा गई है.
जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी मौजूद
बैढ़न जेल में क्षमता से 3 गुना अधिक कैदी
क्षमता से ज्यादा कैदियों को जेल में रखने से जेल प्रबंधन पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. जेल में क्षमता से 3 गुना अधिक कैदियों को रखा जा रहा है. जिससे कैदियों को खाने पीने से लेकर सोने और कई प्रकार की समस्या का सामना करना होता है.
उप जेलर आईडी कुमार तिवारी ने बताया कि जेल की क्षमता 170 कैदी की है. इसके बावजूद 514 कैदी इस जेल में रहे हैं. इस मामले में कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक ऊपर से किसी भी प्रकार से समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:21 AM IST