मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 साल बाद भी धूल फांक रही पानी की टंकियां, अब तक नहीं पहुंचा पानी

सिंगरौली के जनपंद पंचायत बैढ़न ग्राम धतूरा सहित आसपास के इलाकों में पीने का पानी लोगों को मिल सके इसके लिए टंकी बनवाई गई थी. लेकिन 6 साल बीत जाने के बावजूद टंकी में पानी नहीं पहुंचा है.

By

Published : Dec 22, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 3:13 PM IST

Even after six years, there was no water in the tanks
अबतक नहीं पहुंचा टंकियों में पानी

सिंगरौली। जिले के जनपंद पंचायत बैढ़न स्थित ग्राम धतूरा सहित आसपास के इलाकों में लाखों रुपयों की लागत से पेयजल योजना के तहत टंकियां बनवाई गई थी. लेकिन 6 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी टंकियों तक पानी नहीं पहुंच पाया है, जिसके चलते गांव वाले काफी परेशान हैं. और पीने के पानी के लिए तरस रहें हैं.

अबतक नहीं पहुंचा टंकियों में पानी

करीब 6 साल पहले मौजूदा विधायक रामलल्लु वैश्य ने लाखों की लागत से करकोसा पंचायत के ग्राम धतूरा सहित कई इलाकों में लाखों रुपए की टंकियां बनवाई थी और वादा किया था कि इन टंकियों में पाइपलाइन के जरिए पानी आएगा पर ऐसा नहीं हुआ.अब टंकी खाली पड़े धूल फांक रही हैं. हालात ये हैं कि गांव वाले पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं.

Last Updated : Dec 22, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details