सिंगरौली। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा दौ दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे हैं. उन्होंने अपने दौरे के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम कमलनाथ के मैनेजमेंट से प्रदेश की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
सरकार गिरने के सवाल पर बोले कमलनाथ के मंत्री, बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है - नरोत्तम मिश्रा
सिंगरौली में सरकार गिरने के सवाल पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा पूरे पांच साल तक चलेगी कांग्रेस सरकार, बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है.
बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है
सिंगरौली जिले के विंध्य नगर स्थित सूर्या भवन में मंत्री सज्जन सिंह ने प्रदेश सरकार के गिरने के सवाल पर कहा कि ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है. इतना ही नहीं मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के चार बड़े नेता गोपाल भार्गव, शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा को मुंगेरीलाल बताया और कहा कि प्रदेश सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार में कई बड़े-बड़े घोटाले भी हुए है.