सिंगरौली। जिले के कलेक्ट्रेट में आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगारों के साथ छलावा किया जा रहा है. बेरोजगार युवाओं को कलेक्ट्रेट में पानी तक नसीब नहीं हुआ, वहीं रोजगार के लिए घंटों लाइन में लगने के बाद भी रोजगार नहीं मिला.
दरअसल सिंगरौली के जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में आए छात्र-छात्राएं 10 बजे से रोजगार कार्यालय पहुंचकर जानकारी जुटाने के लिए इधर-उधर भटकते हुए नजर आए. जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले की आड़ में अफसरों ने छोटी-छोटी कंपनियों को बुलाकर रोजगार के साथ मजाक किया है. जिले में दर्जनों कंपनियां काम कर रही हैं, इसके बाद भी सिंगरौली में काम कर रही एक भी कंपनी रोजगार मेले में नहीं आई.