मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथियों के झुंड ने तीन किसान को कुचला, एक की मौत - छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश

सिंगरौली जिले के उर्ती गांव में हाथियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. भड़के हाथियों के झुंड ने गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है.

हाथियों का आतंक

By

Published : Oct 9, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 7:14 PM IST

सिंगरौली। जिले के उर्ती गांव में हाथियों ने एक ग्रामीण की जान ले ली, जबकि दो अन्य लोगों को घायल कर दिया, जानकारी के मुताबिक घटना बीते रात की है, गांव में करीब 10 हाथियों का झुंड मौजूद है, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद सिंगरौली कलेक्टर और डीएफओ गांव में पहुंच गए हैं.

हाथियों के झुंड का कहर

उर्ती में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जहां फसलों को बर्बाद कर दिया तो वहीं रामकृपाल पाल नाम के किसान को कुचल कर मार डाला. घटना की खबर लगते ही वन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं प्रशासनिक अमला पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति दिलाने और नुकसान के सर्वे में जुट गया है, घटना के बाद से जंगलों के पास स्थित गांवों में डर का माहौल बना हुआ है.

मौके पर मौजूद कलेक्टर के विजय चौधरी ने पीड़ित परिवार को चार लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचा है और हाथियों को भगाने प्रयास किया जा रहा है, प्रशासन ने हाथियों को परेशान नहीं करने की अपील ग्रामीणों से की है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details