मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच धनहरा गांव में एक महीने से बिजली गुल, ग्रामीणों में गुस्सा फुल - कोरोना वायरस का संकट

कोरोना वायरस का मध्यप्रदेश में व्यापक असर दिख रहा है. सिंगरौली की धनहरा ग्राम पंचायत में हालात बदतर हो रहे हैं, यहां पिछले एक महीने से बिजली नहीं है. पढ़िए पूरी खबर...

Electricity supply off for one month
सिंगरौली में कहर बरपा रहा कोरोना

By

Published : Apr 9, 2020, 6:50 PM IST

सिंगरौली। कोरोना वायरस का संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. इस वक्त मध्यप्रदेश में 21 अप्रैल तक कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, ऐसे में लोगों को रोजमर्रा के सामान के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. धनहरा ग्राम पंचायत में हालात बदतर हो रहे हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में पिछले एक महीने से बिजली नही हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. बिजली नहीं होने से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. क्योंकि बोरवेल पूरी तरह बंद पड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने बिजली नहीं होने की सूचना बिजली विभाग को भी दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

एक महीने पहले ट्रांसफार्मर जला होने की सूचना लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी थी और जल्द ही उसे ठीक करने की गुहार लगाई थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और अपने घरों में कैद हैं. ऐसी स्थिति में लाइट नहीं होने से वे काफी परेशान हैं. उन्होंने आंशका जाहिर की ऐसी स्थिति में कैसे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और कब तक घरों में कैद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details