सिंगरौली। कोरोना वायरस का संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. इस वक्त मध्यप्रदेश में 21 अप्रैल तक कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, ऐसे में लोगों को रोजमर्रा के सामान के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. धनहरा ग्राम पंचायत में हालात बदतर हो रहे हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में पिछले एक महीने से बिजली नही हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. बिजली नहीं होने से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. क्योंकि बोरवेल पूरी तरह बंद पड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने बिजली नहीं होने की सूचना बिजली विभाग को भी दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.