बिजली विभाग हुआ सख्त, दिए बकायादारों के कनेक्शन काटने के आदेश - बकायादारों
जिले में बिजली विभाग सख्त हो गया है. विभाग ने बकाएदारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं.
electricity department gave orders to cut connection
सिंगरौली। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग ने बकायादारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं. जिले में एक लाख चौरासी हजार उपभोक्ताओं का कुल 41 करोड़ का बिल बकाया है.