मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग हुआ सख्त, दिए बकायादारों के कनेक्शन काटने के आदेश

जिले में बिजली विभाग सख्त हो गया है. विभाग ने बकाएदारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं.

electricity department gave orders to cut connection

By

Published : Aug 13, 2019, 3:32 PM IST

सिंगरौली। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग ने बकायादारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं. जिले में एक लाख चौरासी हजार उपभोक्ताओं का कुल 41 करोड़ का बिल बकाया है.

बिजली विभाग हुआ सख्त
इसी राशि को लेकर बिजली विभाग के एसई एसपी तिवारी ने जिले के विभागीय अधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमें उन्होंने जल्द बिल का भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं. उनके निर्देश पर चार टीमें गठित की गई हैं, जो क्षेत्र में घूम-घूम कर बकायादारों को समझाएंगे और बिल की वसूली करेंगे.सब इंजीनियर एसपी तिवारी कहा कि हम सरकार के नियमानुसार पर्याप्त बिजली देते हैं, फिर भी उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार अगर बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए, तो उन्हें हफ्तेभर से पहले नहीं जोड़ा जाएगा.गौरतलब है कि शहरी और ग्रामीण इलाके मिलाकर सिंगरौली जिले में करीब 70 फीसदी बिजली बिल की वसूली होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details