सिंगरौली।सिंगरौली जिले के कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ लाख 60 हजार का सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. दरअसल, कोतवाली पुलिस को शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सिंगरौली जिले में आठ चोरों से साढ़े आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने बरामद - सिंगरौली में 8 चोर गिरफ्तार
सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामलों में बड़ा खुलासा करते हुए आठ चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों से करीब साढ़े आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि इनसे और मामलों का खुलासा हो सकता है. (eight thieves in Singrauli arrest)
अपराधियों की नहीं बख्शेंगे : आरोपियों द्वारा 4 मार्च की दरमियानी रात प्रमोद मिश्रा बिलौजी निवासी के मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी का जेवरात चुराए गए थे. इन सभी शिकायतों को लेकर पुलिस टीम गठित कर चोरी की वारदात का खुलासा किया. है. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि इन सभी आरोपियों के पास से माल बरामद कर लिया गया है. अब इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. (eight thieves in Singrauli arrest)