मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर्स ने इजाद की अनोखी वेंटिलेटर मशीन, 5 मरीजों को एक साथ होगी ऑक्सीजन की सप्लाई - सिंगरौली

सिंगरौली की कोल कंपनी के नेहरू शताब्दी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक वेंटिलेटर से एक साथ 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई का तरीका इजाद किया है.

nehru-shatabdi-hospital-doctors-invent-new-ventilator-technology-in-singrauli
एक वेंटिलेटर से पांच मरीजों का इलाज

By

Published : Apr 7, 2020, 9:32 PM IST

सिंगरौली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे अहम साधन है वेंटिलेटर. जिसकी कमी से पूरा देश जूझ रहा है. तमाम यूनिवर्सिटी और कंपनियां सस्ती वेंटिलेटर बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में सिंगरौली में स्थित कोल कंपनी एनसीएल द्वारा संचालित नेहरू शताब्दी अस्पताल में डॉक्टरों ने कमाल का तरीका इजाद किया है. जिससे एक वेंटिलेटर से एक साथ पांच मरीजों का इलाज किया जा सकता है.

वेंटिलेटर एक, इलाज एक साथ पांच मरीज का

एक वेंटिलेटर से 5 मरीजों का इलाज

अस्पताल में सिविल सर्जन के पद पर पदस्थ डॉक्टर पंकज ने ये फार्मूला इजाद किया है. जिसमें वेंटीलेटर को इस तरह से मॉडिफाई किया है कि एक ही वेंटिलेटर, 5 मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर सके. वेंटिलेटर में कॉपर की पाइप से एक साथ 5 अलग-अलग मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था है. वहीं संक्रमण को रोकने के लिए एक फिल्टर लगाया गया है.

एक वेंटिलेटर से पांच मरीजों का इलाज

बेहद सस्ता की कीमत

डॉक्टर पंकज ने इस पूरी तकनीक का डेमोंस्ट्रेशन करके भी दिखाया है. उनका कहना है कि इस सफतापूर्वक ट्रायल भी हो चुका है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये तरीका बेहद सस्ता है. इसका कुल खर्च महज डेढ़ से दो हजार रुपए होगा. अगर ये तकनीक वाकई कारगर सिद्ध होती है तो कोरोना से लड़ने में काफी मदद मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details