मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक, आगामी त्योहारों की तैयारियों पर हुई चर्चा - Murthy Visarjan from 7:00 am to 7:00 pm

जिले में त्योहारों को देखते हुए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने शांति समिति की बैठक बुलाई. बैठक में कलेक्टर ने जिले में शांति बनाए रखने के लिए मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने से पहले परमिशन लेने की बात कही.

कलेक्टर ने कहा कि बिना परमिशन के कोई भी डीजे नहीं बजाएगा

By

Published : Sep 5, 2019, 10:35 AM IST

सिंगरौली। जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक बुलाई. बैठक में गौरवशाली परंपरा हर हाल में कायम रखते हुए डीजे बजाने पर रोक लगाने की बात कही.

कलेक्टर ने कहा कि बिना परमिशन के कोई भी डीजे नहीं बजाएगा
बैठक में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि गणेश प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ विसर्जन के दौरान डीजे बजाने और पटाखे फोड़ने के लिए परमिशन लेनी होगी.

मूर्ति विसर्जन सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक तय जगहों पर किए जाने का निर्णय लिया गया. यह फैसला जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में किया गया.

कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि त्योहार के किसी भी जुलूस में नशा करके कोई व्यक्ति शामिल नहीं होगा और किसी भी त्योहार में शक्ति प्रदर्शन करने की भी जरूरत नहीं है. बैठक में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि बिना परमिशन के कोई भी डीजे नहीं बजाएगा. कलेक्टर चौधरी ने कहा कि बिना परमिशन के कोई भी डीजे नहीं बजाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details