मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लाचार की पुकार, हमारी भी सुनो सरकार - दिव्यांगों की गुहार सिंगरौली

सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी में एक परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है. इस परिवार में तीन बच्चे दिव्यांग हैं. लेकिन उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल रही है. मदद के लिए वे दर दर भटकने को मजबूर हैं .

we need help
दिव्यांगों को चाहिए मदद

By

Published : Feb 11, 2021, 6:58 PM IST

सिंगरौली । सरकार दिव्यांगों के कल्याण के बड़े दावे करती है. लेकिन कई दिव्यांग अभी भी सरकारी मदद की राह देख रहे हैं. सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी में एक परिवार में तीन बच्चे दिव्यांग हैं. लेकिन उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल रही है. मदद के लिए वे दर दर भटकने को मजबूर हैं .

मदद की गुहार
जनपद पंचायत चितरंगी के नोड़ीवा गोरबी का एक परिवार सरकार से मदद की आस लगाए बैठा है. इस परिवार में तीन बच्चे दिव्यांग हैं. गरीब परिवार अपने बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ है. मदद की गुहार लगाने पिता जिला कलेक्टर के पास पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताई. लाचार पिता ने बताया कि वे बेरोजगार हैं . शासन की ओर से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है. घर जमीन एनसीएल ने ले ली. अब वो अपना परिवार कैसे चलाए. कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details