सिंगरौली। जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और पत्रकारों के साथ जिला स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की. केवीएस चौधरी ने बैठक में मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के नियमों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मतगणना 20 राउंड में की जायेगी.जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने बताया कि जिले में 23 मई को सुबह 8 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज पचोर में मतगणना की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम उम्मीदवारों की मौजूदगी में खोला जाएगा. जिसकी सूचना दी जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे से डाक मतों की गणना की जाएगी और इसके बाद 8.30 बजे से EVM की मतगणना शुरू होगी. जिसके लिए अलग-अलग कक्ष आवंटित किए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक, 23 मई को आएंगे नतीजे - एमपी न्यूज
जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के नियमों से अवगत कराया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
जिला कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग किसी भी निर्वाचन केंद्र में और राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसद, विधान परिषद के सदस्य और राज्य की सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई गई है. जिसके कारण वे मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाये जा सकते हैं.