सिंगरौली। रिलायंस कंपनी के विस्थापितों की हड़ताल जारी है. पिछले तीन दिनों से क्रमिक हड़ताल पर बैठे विस्थापितों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन प्रशासन और विस्थापितों के बीच हुए पुनर्वास नीति के बावजूद एमयू का पालन नहीं कर रहा है. हालांकि कंपनी प्रबंधन ने विस्थापितों की हड़ताल को गलत करार दिया है.
रिलायंस कंपनी को आए हुए एक दशक से ज्यादा का वक्त हो गया. इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन विस्थापितों को सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा मुहैया कराने में असफल रही. इतना ही नहीं कुछ विस्थापित नौकरी के लिए कंपनी के दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं. लिहाजा अब उन्होंने हड़ताल करने का रास्ता अपनाया है.