सिंगरौली। जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए कोरोना प्रभारी मंत्री रामखिलावन पटेल ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा अनलॉक के नियमों और शर्तों का पालन करते हुए जिले में अनलॉक की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिले में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और बच्चों के लिए 50 बेड की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे कोरोना से बचा जा सके. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाए हैं उन्हें कोरोना वैक्सीन तत्काल लगवा लेनी चाहिए.
सिंगरौली में कोरोना को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक, मंत्री रामखिलावन ने ली मीटिंग
सिंगरौली जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री रामखिलावन पटेल ने कोरोना वायरस को लेकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली. बैठक में जिले के तीनों विधायक और जिला प्रशासन के अफसर मौजूद रहे.
सिंगरौली में कोरोना को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक
सागर में अनलॉक अभी नहीं, सीएम ने लोगों से की यह अपील
अनलॉक के लिए सभी से लिए गए हैं सुझाव-पटेल
मंत्री रामखिलावन पटेल ने बताया कि अनलॉक करने के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आम जनता के सुझाव मिल गए हैं. निश्चित ही प्रदेश के साथ जिले की आर्थिक गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिए 1 जून से गतिविधियों को प्रारंभ करने का निर्णय लिया जाएगा