सिंगरौली। जिले की भोली भाली जनता को कम समय में दो से तीन गुना राशि लौटाने के नाम पर चिटफंड कंपनी चलाने वाले कंपनी के दो डायरेक्टर को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. दरअसल सिंगरौली पुलिस ने एजेंसी कंपनी के डायरेक्टर को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के कॉलेज मोड़ पर साल 2016-17 में चिटफंड कंपनी चलाने वाले पूजन लाल साकेत निवास रकरिया बड़ागांव थाना गूढ़ जिला रीवा एवं रामनरेश साकेत निवासी बैलोहा टोला थाना गुढ जिला रीवा के खिलाफ धारा 420 406 आईपीएस 6(1 ) के तहत मामला दर्ज कर तलाश की जा रही थी.
एचएनसी कंपनी के डायरेक्टर एवं मैनेजर को कोतवाली पुलिस ने, फरियादी दिलीप शाह के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि फरियादी 2020 को दिलीप शाह पिता तिलक प्रसाद साह निवासी रजमिलान की शिकायत पर एचएमसी इन्फ्राट्रक्चर एयर इंडिया लिमिटेड के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही थी.