मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोपद नदी पर पुल बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Gopad River in Singrauli district

लौआर ग्राम पंचायत के पीपरा और कोरसर गांव से निकलने वाली गोपद नदी पर पुल बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव हेमप्रताप तिवारी इस मांग को लगातार उठा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द ही पुल नहीं बनता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Demand for construction of bridge in Gopad river intensified in singrauli
गोपद नदी में पुल बनाने की मांग तेज

By

Published : Sep 12, 2020, 12:08 AM IST

सिंगरौली। चितरंगी तहसील अंतर्गत कोरसर ग्राम स्थित गोपद नदी पर पुल बनाए जाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने तेज कर दी है. सीधी-सिंगरौली सीमावर्ती क्षेत्र के लौआर ग्राम पंचायत के पीपरा और कोरसर गांव से निकलने वाली गोपद नदी पर पुल बनाए जाने पर कई गांव के विकास होंगे.

सीधी-सिंगरौली सीमावर्ती क्षेत्र के लौआर ग्राम पंचायत के लोग पुल की मांग को लेकर काफी उत्साहित हैं. पीपरा से कोरसर गोपद नदी में पुल बनाए जाने को लेकर हेम प्रताप तिवारी (प्रदेश सचिव म. प्र. कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग) के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.

हेम प्रताप तिवारी का कहना है कि लौआर से कोरसर गोपद नदी पर पुल का निर्माण होने से दो जिले के दो विधानसभा क्षेत्र आसानी से जुड़ सकेंगे. इस पुल के बन जाने से कोरसर से सीधी, बहरी, मायापुर आने वालों के लिए 15 से 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.

पुल निर्माण को लेकर हेम प्रताप तिवारी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. कमलनाथ सरकार में भी उन्होंने तत्कालीन पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित कई जगहों पर पत्र जारी कर पुल निर्माण के लिए मांग की थी.

अब शिवराज सरकार में भी उनके द्वारा पुल निर्माण को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. हेम प्रताप का कहना है कि पुल निर्माण को लेकर केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से पत्र के माध्यम से मांग की जा रही है. अगर जल्द ही पुल का निर्माण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details