सिंगरौली। आवासीय भू-अधिकार योजना कार्यक्रम के तहत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में बहुप्रतीक्षित मेडिकल व माइनिंग कॉलेज एवं बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया. दोपहर 12.50 बजे एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा सिंगरौली का कार्यक्रम मध्यप्रदेश के गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्यक्रम है. यहां मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25 हजार 500 से अधिक गरीब भाई-बहनों को निःशुल्क प्लॉट का वितरण किया गया है.
गरीबों की जिंदगी को बदलना हमारा लक्ष्य:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूखण्ड के पट्टे भेंटकर शुभकामनाएं दीं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि''गरीबों की जिंदगी बदलना और प्रदेश का विकास करना हमारी सरकार का लक्ष्य है, आज रीवा संभाग के 7 लाख किसान भाई-बहनों के खाते में 140 करोड़ की राशि डाली जाएगी. सिंगरौली के विकास के लिए मेडिकल कॉलेज और माइनिंग कॉलेज का शिलान्यास किया''.