मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजनाथ-शिवराज ने सिंगरौली को दी करोड़ों की सौगात, कहा-गरीबों की जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य - Rajnath and Shivraj in Singrauli

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली पहुंचे (Shivraj Gift to Geneficiaries In Singrauli). रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री ने तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, साथ ही सिंगरौली वासियों को 408 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात दी.

shivraj gift to beneficiaries in Singrauli
खुशहाल होंगे सिंगरौली के 25 हजार परिवार

By

Published : Jan 22, 2023, 2:19 PM IST

सिंगरौली। आवासीय भू-अधिकार योजना कार्यक्रम के तहत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में बहुप्रतीक्षित मेडिकल व माइनिंग कॉलेज एवं बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया. दोपहर 12.50 बजे एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा सिंगरौली का कार्यक्रम मध्यप्रदेश के गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्यक्रम है. यहां मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25 हजार 500 से अधिक गरीब भाई-बहनों को निःशुल्क प्लॉट का वितरण किया गया है.

गरीबों की जिंदगी को बदलना हमारा लक्ष्य:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूखण्ड के पट्टे भेंटकर शुभकामनाएं दीं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि''गरीबों की जिंदगी बदलना और प्रदेश का विकास करना हमारी सरकार का लक्ष्य है, आज रीवा संभाग के 7 लाख किसान भाई-बहनों के खाते में 140 करोड़ की राशि डाली जाएगी. सिंगरौली के विकास के लिए मेडिकल कॉलेज और माइनिंग कॉलेज का शिलान्यास किया''.

BJP की ट्राइबल पॉलिटिक्स! आदिवासियों पर करोड़ों खर्च करेंगे 'मामा', जानिए क्या निकलेगा पिटारे से..

जिलेवासियों को मिली ये सौगात:प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली को मुख्यमंत्री ने कई बड़ी सौगातें दीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के 25 हजार गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आवासीय पट्टे प्रदान किए. सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज, माइनिंग कॉलेज तथा बरगवां में बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया. मेडिकल कॉलेज की लागत 248 करोड़ रुपए, माइनिंग कालेज भवन की लागत 60 करोड़ रुपए तथा बरगवां रेलवे ओवर ब्रिज की लागत 35 करोड़ रुपए है. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने बैढ़न विकासखण्ड के ग्राम हर्रवाह में 35 करोड़ रुपए की लागत तथा चितरंगी विकासखण्ड के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो सीएम राइज स्कूल भवनों का भी भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, इन कार्यों से जिले के विकास को गति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details