मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के बाद लोगों के घरों-खेतों में घुसा रिलायंस कोल माइंस का मलबा, फसलें भी हुई खराब - कलेक्टर केवीएस चौधरी

जोरदार बारिश के बाद लोगों के घरों और खेतों में मलबा जा पहुंचा है. जिससे किसानों की फसलें चौपट हो गई है. वहीं लोगों को कई परेशानियों का सामना करने पड़ रही है.

बारिश के बाद लोगों के घरों-खेतों में घुसा रिलायंस कोल माइंस का मलबा

By

Published : Sep 4, 2019, 3:13 PM IST

सिंगरौली। प्रदेश में हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. जिले में तेज बारिश के बाद लोगों के घरों और खेतों में मलबा जा पहुंचा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि रिलायंस कोल माइंस खदान के आसपास मलबा डंप कर है. जो बारिश के पानी के साथ बहकर लोगों के घरों और खेतों में पहुंच गया है.

बारिश के बाद लोगों के घरों-खेतों में घुसा रिलायंस कोल माइंस का मलबा


लोगों का कहना है कि खेतों में मलबा आने से धान , तिल , मक्का और सब्जियों की खेती पूरी तरह से चौपट हो गई है. वहीं इस मामले में रिलायंस कोल माइंस के अधिकार है मामले को दबाने में लगे हुए है. वहीं मामला सामने आने के बाद कलेक्टर केवीएस चौधरी ने मौके पर तहसीलदार के साथ पहुंच कर सर्वे किया और जल्द से जल्द मुआवाजा दिलाने का आश्वासन दिया.


वहीं जिले में 15 दिनों बाद हुई बारिश ने जहां किसानों को राहत दिया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में कई जगह नदी नाले उफान पर हैं. रैला सरई मैन रोड में पुल पर पानी होने से सरई पुलिस ने एहतियात के तौर पर 2 घंटे के लिए यातायात व्यवस्था को रोक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details