सिंगरौली। जिला अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में प्रसव स्वीपर से कराया जाता है. गलत तरीके से प्रसव की वजह से जच्चा और बच्चा की मौत हुई है.
डाक्टरों की लापरवाही से मां बेटे की मौत, स्वीपर से कराया गया था प्रसव - mp news
सिंगरौली जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई है.
डाक्टरों की लापरवाही से मां बेटे की मौत
दरअसल सिंगरौली जिले के थाना बरगवां बड़ोखर निवासी अनिल विश्वकर्मा अपने भाभी को लेकर जिला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था. वहीं परिवारजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान मां बेटे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में शिवपुर स्वीपर से प्रसव कराया जाता है.
पूरे घटना में सीएमएचओ आरपी पटेल का कहना है कि मामले जी जांच की जा रही है. उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार किया है.