सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबाद गांव में दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की घटनाएं सुनने को मिल रही है. यूपी के सोनभद्र जिले के बॉर्डर इलाके में बीते किसान की जमीन को छीनने के लिए 20-25 दबंग हथियार के साथ पहुंचकर हमला शुरू कर दिया. घटना में किसान नरेश सहित परिवार के कई सदस्य घायल हो गए हैं.
दबंगों ने किसान के घर बोला हमला, परिजन हुए घायल - सिंगरौली
सिंगरौली के गढ़वा थाना क्षेत्र स्थित किसान की जमीन छीनने के लिए 20-25 दबंग हथियार के साथ उसके घर पहुंचकर हमला शुरू कर दिया.
दरअसल सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर थाना गरबा यूपी सोनभद्र जिले के बॉर्डर इलाके में दबंगों ने राजबाड के नरेश किसान के घर हमला बोल दिया. 20-25 दबंग किसान के पुश्तैनी जमीन पर कच्चे मकान को छीनने के लिए वरछी, भाला, तीर कमान से लैस होकर पहुंचे थे. जहां उन्होंने किसान और उसके परिवार पर हमला कर दिया. हमले में नरेश और उसके परिजन घायल हो गए हैं.
वहीं घंटे भर बाद जब डायल-100 पहुंची तब तक हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि एक साल से कोर्ट और पुलिस के चक्कर काट रहे हैं,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. परिवार ने आरोप लगाया है कि केस जीतने के बाद भी ग्राम प्रधान के इशारे पर यह हमला हुआ है. एसपी अभिजीत रंजन का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दो लोगों की गिरफ्तार भी की जा चुकी है. बता पिछले हफ्ते जियावन थाना इलाके स्थित दबंगों ने जमीन कब्जा करने के लिए महिला किसान को खेत में ट्रैक्टर से कुचल दिया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.