मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crocodile Hunt Old Man: केवट को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार, सोन नदी में पानी पी रहा था बुजुर्ग नाविक

सिंगरौली जिले में बहने वाली सोन नदी में नाव चलाने वाला एक बुजुर्ग मगरमच्छ का शिकार बन गया. नदी के किनारे खड़े बुजुर्ग को मगरमच्छ गहरे पानी में ले गया जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है. एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम रेस्क्यु में जुटी है.

Crocodile hunt old man
केवट को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार

By

Published : Jul 16, 2023, 1:10 PM IST

सिंगरौली।सोन नदी में उतरे एक नाव चलाने वाले बुजुर्ग को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. घटना शनिवार की शाम 5 बजे की है. सिंगरौली के गढ़वा थाना क्षेत्र के क्यूटली गांव में बुजुर्ग नदी में पानी पीने के लिए गया था उसी दौरान एक बड़ा मगरमच्छ उसे पकड़कर गहरे पानी में खींच ले गया. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई और अब तक 16 घंटे के बाद भी बुजुर्ग का कोई पता नहीं चला है. मौके पर गढ़वा थाना प्रभारी समेत होमगार्ड तथा एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है.

केवट को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार

पानी पीने गया हो गया मगरमच्छ का शिकार: जानकारी के अनुसार नाव चलाने वाला 55 वर्षीय रामधन केवट तमई का निवासी था जो सोन नदी में नाव चलाता था. शनिवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे वह नाव से उतरकर पानी पीने के लिए सोन नदी के एक किनारे पर खड़ा था. तभी अचानक से बड़े मगरमच्छ ने उसे पकड़ लिया और पकड़कर गहरे पानी में ले गया. मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने एसडीआरएफ और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया लेकिन अब तक 16 घंटे के बावजूद बुजुर्ग का कोई भी पता नहीं है.

रेस्क्यु में जुटी SDRF

Also Read

रेस्क्यु में जुटी SDRF: शनिवार की शाम 5:00 बजे यह घटना हुई तभी से एसडीआरएफ की टीम ने अपना रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया था और जैसे ही रविवार की सुबह हुई तो एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम रेस्क्यु में पुनः जुट गई है. पुलिस की मानें तो सुबह से ही एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू का कार्य प्रारंभ कर दिया था लेकिन अब तक बुजुर्ग का कोई भी पता नहीं लग पाया है फिलहाल मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details