मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली मेडिकल कॉलेज, भाजपा और कांग्रेस मैं श्रेय लेने की लगी होड़ - कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी

सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव पास हो गया है. अब तक कॉलेज की नीव भी नहीं रखी गई है, लेकिन उसके पहले ही बीजेपी और कांग्रेस में मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने की होड़ लग गई है.

कांग्रेस और भाजपा के बीच मेडिकल कालेज की श्रेय लेने की होड़

By

Published : Oct 3, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 1:18 PM IST

सिंगरौली। जिले में मेडिकल कालेज खोले जाने का प्रस्ताव पास हो गया है. हालांकि वहीं अभी तक मेडिकल कालेज की नीव डाली ही नहीं गई है. लेकिन उसके पहले ही बीजेपी-कांग्रेस में मेडिकल कॉलेज की उपलब्धि दिलाने की होड़ लग गई है.

कांग्रेस और भाजपा के बीच मेडिकल कालेज की श्रेय लेने की होड़

कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी का कहना है कि शिवराज सरकार के राज में जिले के जनप्रतिनिधियों ने कभी मेडिकल कालेज के प्रस्ताव बनाकर भेजा ही नहीं था. कमलनाथ सरकार के आने के बाद ही सीएम, प्रभारी मंत्री और मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को पत्र लिखकर उन्होंने अनुरोध किया गया था. तब जाकर मेडिकल कॉलेज की सौगात स्थानीय जनता को मिल सकी है. मेडिकल कालेज का प्रस्ताव दिल्ली भेज दिया गया है. जल्द ही मेडिकल कालेज के लिए मंजूरी मिल जाएगी.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नगर निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा का अपना अलग ही तर्क है. चंद्र प्रताप ने कहा कि बीजेपी सांसद रीति पाठक और विधायक राम लल्लू वैश्य लंबे समय से मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयास कर रहे थे जिसकी वजह से प्रस्ताव पास हुआ है. कांग्रेस को किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. जो प्रोपागेंडा कांग्रेस अपना रही है वह बिल्कुल ही गलत है. मेडिकल कॉलेज का पूरा श्रेय बीजेपी सांसद और विधायक को ही जाना चाहिए.

Last Updated : Oct 3, 2019, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details