मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में 24 मई तक के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू - मंत्री रामखेलावन पटेल

संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में 24 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.

corona curfew
कोरोना कर्फ्यू

By

Published : May 15, 2021, 11:10 AM IST

सिंगरौली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां कोरोना कर्फ्यू 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी.

24 मई तक के लिए कर्फ्यू घोषित
दरअसल, आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल सहित सभी विधायक और जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान फैसला लिया गया कि जिले में संक्रमण की दर काफी तेज है, जिसके चलते कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जाए. सहमति बनने के बाद जिले में 24 मई तक के लिए कर्फ्यू घोषित किया गया है. इस दौरान कुछ और नियम लागू किए गए हैं इन नियमों के हिसाब से अब एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए भी रोक टोक भी की जाएगी.


31 मई तक शादी-विवाह पर भी रोक

लॉकडाउन के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग की जाएगी. साथ ही अधिकारी और कर्मचारी तैनात होंगे, जो बिना उचित कारण के लोगों को एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा जाने से रोकेंगे. इसके अलावा बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि 31 मई तक पूरे प्रदेश की तरह सिंगरौली में भी शादी विवाह सभा सहित कोई कार्यक्रम नहीं होंगे. वहीं, प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने एक एंबुलेंस को भी इस दौरान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details