मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरे यमराज, लोगों को किया कोरोना संकट से आगाह - सिंगरौली न्यूज

सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र में कोरोना संकट से लोगों को आगाह करने और लॉकडाउन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए पुलिस ने सड़कों पर चित्रगुप्त, यमदूत और यमराज को उतारा.

Corona awareness campaign of police in Singrauli
जागरुकता के लिए सड़कों पर आए यमराज

By

Published : Apr 30, 2020, 7:18 PM IST

सिंगरौली। लॉकडाउन के बीच मोरवा थाना क्षेत्र की सड़कों पर चित्रगुप्त, यमदूत और यमराज को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. यह अनोखा अंदाज मोरवा पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपनाया. मोरवा में पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश पर स्थानीय कलाकारों को यमराज, यमदूत और चित्रगुप्त बनाकर सड़कों पर घुमाया गया और लोगों को जागरुक किया गाया.

जागरुकता के लिए सड़कों पर आए यमराज

लॉकडाउन में छूट की अवधि समाप्त होते ही शाम 4 बजे एसडीओपी नीरज नामदेव और मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने स्थानीय कलाकारों के साथ मोरवा बाजार, एलआईजी कॉलोनी और एनसीएल कॉलोनी का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान संक्रमण के प्रति जागरूक रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लॉकडाउन की अवधि में घरों पर रहने की अपील की गई.

मास्क लगाए सड़कों पर उतरे यमराज द्वारा लॉकडाउन के दौरान शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे लोगों को समझाया. इस दौरान साथ में चल रहे पुलिस बल ने आदेशों की अवहेलना करने वालों का चालान काटने के साथ अन्य तरीकों से दंडित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details