सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौली गांव में स्थापित जेपी कंपनी के प्रबंधक और विस्थापित के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया. दरअसल, मझौली गांव में जेपी कोल माइंस स्थापित हैं. विस्थापितों का आरोप है कि वे जेपी कंपनी में अपना हक मांगने गए थे. उसी समय कंपनी के मैनेजर और सिक्योरिटी गार्ड ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसकी शिकायत बरगवां पुलिस से की गई.
JP प्रबंधक और विस्थापित के बीच हुआ खूनी संघर्ष - पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह
जेपी कंपनी के प्रबंधक और विस्थापित के बीच खूनी संघर्ष हो गया.
सिंगरौली विस्थापितों की सुनवाई के लिए कलेक्टर ने की जनसुनवाई
मझौली निवासी विस्थापित संजय जेपी माइंस में अपना हक मांगने गया था, तो प्रबंधन और सिक्योरिटी गार्ड ने उसके साथ मारपीट कर दी. वहीं, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जेपी कंपनी के प्रबंधन पर मझौली के एक व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जेपी के सिक्योरिटी और प्रबंधन द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेपी प्रबंधन के द्वारा भी संजय वैश्य सहित उनके साथियों के ऊपर FIR दर्ज कराई गई हैं, जिसको लेकर जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.