मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली के किसानों ने आंध्रप्रदेश मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

सिंगरौली जिले के किसानों ने आंध्र प्रदेश मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि वह मामले की शिकायत कलेक्टर और एसडीएम को कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

By

Published : Aug 23, 2019, 8:27 PM IST

सिंगरौली। आंध्र प्रदेश मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी सरई तहसील के झलरी डोंगरी सहित करीब 11 गांव के किसानों की भूमि अधिग्रहण कर रही है. जिस पर किसानों नें कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना कि उन्हे उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसकी शिकायत कलेक्टर और एसडीएम को कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

आंध्रप्रदेश मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

सिंगरौली जिले में एस्सार पावर प्लांट, रिलायंस और हिंडालको कंपनी सहित करीब 2 दर्जन से अधिक कंपनियां हैं. जिनसे लगभग 21000 मेगावाट से अधिक विद्युत उत्पन्न की जाती है. इन कंपनियों ने प्लांट की स्थापना के लिए कई सालों से लगातार किसानों की भूमि अधिग्रहण कर रहीं हैं. किसानों का आरोप है कि कंपनी ने रिकार्ड मे कई लोगों की जमीन कम कर दी है. वहीं कहीं पर जमीन को दूसरे के नाम पर दर्ज कर दी गई है.

किसानों की जमीन पर बने नलकूप, पेड़ पौधे और मकान को रिकार्ड में नहीं जोड़ा गया है. किसानों का कहना है कि नेताओं और अधिकारियों का मकान हम लोगों के जमीन में दर्शाया जा रहा है. जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि गांव में जाकर कैंप लगाकर किसानों का निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details