सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत की बॉर्डर का निरीक्षण किया. ये चेक पोस्ट यूपी जाने वाले सोनभद्र शक्तिनगर रोड के पास जयंत की सीमा पर बनाया गया है.
दरअसल सिंगरौली में दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान क्वारेंटाइन किया जाएगा. कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने साफ निर्देश दिए कि गांवों के रास्ते से कोई भी जिले की सीमा में प्रवेश न करें. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों को सभी व्यवस्था दुरुस्त मिली.