मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ईद त्योहार: कलेक्टर की अपील, घरों पर रहकर नमाज अदा करें नमाजी

By

Published : May 22, 2020, 3:58 PM IST

ईद त्योहार को सादगी से मनाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक ली गई, जिसमें कोरोना वायरस के चलते घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की गई.

collector Appealed to read Namaz at home
घरों पर रहकर नमाज अदा करने की अपील

सिंगरौली। कलेक्टर केव्हीएस चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 21 मई यानि गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में आगामी ईद त्योहार को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई है.

लगातर बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके चलके आने वाले ईद त्योहार के लिए फैसला लिया गया है, ताकि संक्रमण का खतरा ना हो सकें. कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मस्जिद व ईदगाह के बजाए घरों पर ही रहकर ईद की नमाज अदा कर त्योहार मनाने की अपील की गई है.

इस बैठक में विधायक रामलल्लू वैश्य, देवसर विधायक शुभाष वर्मा, पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष राम अशोक शर्मा, नगर निगम पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, जामा मस्जिद कमेटी के सदर शहनाज खान मिनाज, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम केशरी, कांग्रेस कोषाध्यक्ष राघवेंद्र श्रीवास्तव, एसडीएम ऋषि पवार, एसडीएम रवि मालवीय, तहसीलदार जेके वर्मा, वैढन थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, विन्ध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र द्विवेदी, प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी व्हीके शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details