सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के बैढ़न से संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ किया. यह यात्रा प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगी. इस मौके पर सीएम शिवराज ने संत रविदास मंदिर निर्माण की हरी झंडी दिखाई. सीएम ने बताया कि ''102 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनेगा.'' सिंगरौली के बैढ़न में आयोजित संत रविदास समरसता यात्रा के शुभारंभ अवसर पर यात्रा में शामिल होने वाले संतों को सम्मानित किया गया. संतों ने सीएम चौहान को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट किया.
25 जुलाई को सिंगरौली नहीं पहुंच पाने पर मांगी माफी:सिंगरौली जिले में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जुलाई को आना था पर किसी कारण सिंगरौली नहीं आ पाए. उसके लिए उन्होंने जनता से मांगी माफी. जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा ''दुखियों के कल्याण के लिए प्रकट हुए थे संत रविदास. जाति कुप्रथा छुआछूत सबका उन्होंने जमकर विरोध किया. संत रविदास जितना कमाते थे उतना बांट देते थे. संत रविदास जी महाराज समरसता के मूर्त रूप थे. संत रविदास ने कहा था मन चंगा तो कठौती में गंगा.
संत रविदास ने मानव कल्याण का दिखाया रास्ता: जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ''भारत संत समाज के शिरोमणि रविदास महाराज अद्भुत संत थे. उन्होंने जाति के छुआछूत के भेदभाव के विरुद्ध समरसता का संदेश देते हुए मानव कल्याण का रास्त दिखाया. भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने का काम संत रविदास जी ने किया. संत रविदास जी के विचारों पर चलकर प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास संकल्प के साथ जनकल्याण के कार्य कर रहे हैं. कोई गरीब भूखा न रहे इसीलिए भाजपा सरकार निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है. CM ने कहा कि ''संत रविदास के नाम पर भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है जिसमें 6 हजार बच्चों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुझे विश्वास है कि ये संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्राएं प्रदेश में समरसता का नया वातावरण बनाएंगी.''
हर गांव से मिट्टी और जल सागर पहुंचेगा:सीएम ने कहा ''प्रदेश के अलग-अलग पांच स्थानों से यात्राएं चलकर 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी. जो जागरण और समरसता के साथ प्रेम का भाव जगाएंगी. संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हर गांव से मिट्टी और जल सागर पहुंचेगा.'' सीएम शिवराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब आपके गांव यात्रा पहुंचे तो कलश का पूजा कर अपने गांव से मिट्टी और जल देकर रवाना करें.'' सीएम ने कहा कि ''नागर शैली में संत रविदास का मंदिर बनेगा. रविदास की रचनाये मंदिर की दीवारों पर उकेरी जाएंगी.''