सिंगरौली। सीधी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह के सर्मथन में प्रचार करने सिंगरौली पहुंचे सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पांच साल पहले जो वादे किए थे अब तक पूरे नहीं किए हैं. लेकिन हमने किसानों की कर्जमाफी का वादा एक घंटे में ही पूरा कर दिया था.
सिंगरौली: सीएम कमलनाथ ने अजय सिंह के लिए मांगे वोट, कहा- बीजेपी सरकार ने पूरे नहीं किए वादे
सीधी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह के सर्मथन में सभा करने सिंगरौली पहुंचे सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह को जिताने की अपील करते हुये कहा कि आने वाले समय में हम सिंगरौली और सीधी जिले में विकास का एक नया आयाम लिखेंगे.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी ने कहा था कि काला धन वापस लाएगें. 2 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन में बताना चाहता हूं कि सिंगरौली के 20 लोगों भी रोजगार नहीं मिला. जिससे पता चलता है कि ये वादे अब तक पूरे नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम करती है. सीधी सिंगरौली नेशनल हाईवे का काम ठेकेदार और बीजेपी के विवाद की वजह से आज भी अधूरा पड़ा है. लेकिन जल्द ही हम यह काम पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही एक घंटे के अंदर ही हमने किसानों का कर्ज माफ किया था. जबकि जिन किसानों का कर्ज माफ होने से रह गया है लोकसभा के बाद बाद उनका भी कर्ज माफ हो जाएगा. सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह को वोट देने की अपील करते हुये कहा कि, आने वाले समय में हम सिंगरौली और सीधी जिले में विकास का एक नया आयाम लिखेंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने कहा कि सीधी में इस बार का चुनाव रीति पाठक के पांच सालों के काम और अजय सिंह के बीच है.