मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के लिए दबंगों की 'दबंगई', पैसे नहीं देने पर शख्स की लात-घूसों से पिटाई, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

सिंगरौली में दबंगों ने शराब के पैसों के लिए पोस्ट मैन की लात-घूसों से पिटाई की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वयारल हो रहा है.

Bullies beat 55-year-old kicking for liquor money
शराब के पैसे के लिए दबंगों ने 55 साल के युवक को लात घूसों से पीटा

By

Published : Feb 23, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 2:10 PM IST

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में लगता है जैसे पुलिस का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है. यहां बदमाशों और दबंगों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा है. आपको बता दें कि यहां दबंगों ने शराब पीने के पैसे के लिए कहर बरपाते हुए एक युवक को सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर लात घूसों से पीटा. वहीं दबंगों की बीच सड़क पर की गई इस गुंडई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

शराब के पैसे के लिए दबंगों ने 55 साल के युवक को लात घूसों से पीटा

जानकारी के मुताबिक जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के पास 55 साल का शख्स पोस्ट ऑफिस चितरंगी में पोस्ट मैन के पद पर कार्यरत है. वो 16 हजार 500 रुपए लेकर अपने निजी काम से बैढ़न जा रहा था. तभी अचानक दबंगों ने पोस्ट मैन के पास रखे पैसे देख लिए और उनसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे. पैसे न दिए जाने पर दबंग 55 साल के युवक पर कहर बनकर बरस पड़े और बीच सड़क में लात घूसों से मारने लगे साथ ही युवक के पैसे भी लूट लिए.

वहीं आस पास के लोग मूकदर्शक बने देखते रहे, ये पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई. फिलहाल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद भी टूटी और अब बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details