सिंगरौली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रेडक्रास के सहयोग से ब्लड डोनेट का कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, देवसर विधायक सुभाष वर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष विनोद चौबे, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन किया.
सिंगरौली: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, अस्पतालों में बांटे फल - मरीजों को फल बांटे गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर सिंगरौली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इसके अलावा विकलांगों को ट्राई साइकिल और हॉस्पिटल में मरीजों को फल बांटे गए. पढ़िए पूरी खबर..
बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान विकलांगों को ट्राई साइकिल और हॉस्पिटल में मरीजों को फल बांटे गए.
जब बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल से सवाल पूछा गया कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रुप में मना रही है. इस पर वीरेंद्र गोयल ने कहा कि ये कांग्रेस की पुरानी नीति है, 15 महीने इनकी सरकार थी, जो अपने कर्मों से गिरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कितने लोगों को रोजगार दे दिया यह बता दें.