सिंगरौली। जिले के भाजपा कार्यालय में बजट को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. वार्ता का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा दी गई जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों को बताना था. इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने कहा कि देश के वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट आत्मनिर्भरता की दृष्टि से बहुत मजबूत है. बजट में मुख्य रूप से आत्मनिर्भर भारत का रोड मैप है, जो 6 आधार स्तंभ पर आधारित है.
भाजपा प्रेसवार्ता: जन कल्याणकारी योजनाओं से भारत बनेगा विश्व गुरु - singrouli news
जिले के भाजपा कार्यालय में बजट को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, इस दौरान प्रदेश मंत्री राजेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी का उद्देश्य है कि आत्मनिर्भर, स्वावलंबी, आधुनिक एवं प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण करना है. वहीं सिंगरौली में स्थापित अनगिनत औद्योगिक परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं को रोजगार न मिल पाने के सवाल पर प्रदेश मंत्री ने जवाब तो दिया पर सारे जवाब गोलमोल रहे. साथ ही मंत्री ने उमा भारती द्वारा प्रदेश में शराबबंदी को लेकर सूर किए जाने वाले अभियान से बीजेपी में दो भागों मे होने की आकांक्षाओं के सवाल पर तो सीधे जवाब देने से मुकर गए.
प्रेसवार्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.