सिंगरौली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी लोग निर्देशों का पालन करें, सोशल डिस्टेस्सिंग का पालन करें और लोकल के लिए वोकल का उपयोग करें.
रीती पाठक ने मोदी सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने लॉकडाउन के बीच हजारों श्रमिकों को ट्रेन-बस के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया है. मजदूरों के खाते में प्रति मजदूर एक हजार रुपए डलवाया है. साथ ही जो भी मजदूर बाहर से अपने गांव में पहुंचे हैं, उनको मनरेगा के माध्यम से काम भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक कार्य किया है, कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, अभी भी खतरा टला नहीं है. इसलिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं.
वहीं सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के सवाल पर सांसद ने कहा कि गैमन इंडिया को ब्लैक लिस्ट नहीं करना चाह रहे थे, लेकिन मजबूरी में ऐसा करना पड़ा. रोड मरम्मत के लिए पैसा उपलब्ध कराया जा रहा है, जल्द ही दूसरे टेंडर जारी होंगे. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से लगातार संपर्क में हैं, हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द सड़क बने.