सिंगरौली। प्रदेश में किसानों के मुद्दे पर बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रही है. चुरहट से बीजेपी विधायक ने कमलनाथ सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग के खेल से हो रही काली कमाई में प्रदेश की सरकार व्यस्त है. लेकिन प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार के द्वारा 5 हजार और मध्य प्रदेश को आपदा के लिए 1000 करोड़ दिया गया है. उसका हिसाब तक कांग्रेस के पास नहीं है.
बीजेपी विधायक ने कमलनाथ सरकार को बताया भ्रष्ट, कहा- केवल हो रही है काली कमाई - बीजेपी विधायक शारतेंदु तिवारी
बीजेपी विधायक शारतेंदु तिवारी ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल छल कपट कर काली कमाई करने में लगी है. लेकिन प्रदेश किसानों का अब तक कर्जमाफ नहीं किया गया है.
बीजेपी विधायक शारतेंदु तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने इन पैसों को कहा खर्च किया है. इसका कोई हिसाब अब तक नहीं दिया गया है. हां मुख्यमंत्री निवास के रंगरोगन पर ही दो करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए है. बीजेपी ने विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार विधानसभा चुनाव के समय अपने दिए गए वचन पत्रों में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है.
कमलनाथ की सरकार छल कपट करके सत्ता में आई हुई है यह सरकार बने एक वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनने के बाद अगर 10 दिन के अंदर कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार के मंत्री बाढ़ आपदा के गांव में किसानों के पास देखने भी नहीं गए और कहते हैं कि किसानों की हित की सरकार है.