मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर बीजेपी ने चलाया जागरूकता अभियान, घर-घर जाकर दे रहे जानकारी - मंडल अध्यक्ष देवेश पांडे

सिंगरौली में भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून की जागरूकता को लेकर प्रबुद्ध जन संगोष्ठी सभा का आयोजन किया. जिसमें कानून के पक्ष में जनसमर्थन हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.

BJP launched signature campaign for awareness about citizenship amendment law
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा ने जागरूकता के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Jan 10, 2020, 10:28 PM IST

सिंगरौली। जिले में नागरिकता संशोधन कानून की जागरूकता और प्रचार प्रसार को लेकर भाजपा विधायक राम लल्लू वैश्य, मंडल अध्यक्ष देवेश पांडे द्वारा शंकर मार्केट में प्रबुद्ध जन संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया. साथ ही मंडल अध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में जनसमर्थन हस्ताक्षर अभियान चलाया.


दरअसल जिले में भाजपा द्वारा गांव-गांव में जाकर सीएए के समर्थन में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इस दौरान मंडल अध्यक्ष देवेश पांडे ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने एनआरसी को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं.


नागरिकता संशोधन कानून लोगों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है ना की छीनने के लिए. अधिनियम में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि भारत के लोगों की नागरिकता ले ली जाएगी. यह अधिनियम पड़ोसी राष्ट्रों से आए नागरिकों के लिए है, अधिनियम में उन नागरिकों को नागरिकता दी जाएगी जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित होकर 31 दिसंबर 2014 के निर्णय तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details