सिंगरौली।पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के ट्वीट ने सियासी पारा चढ़ा दिया है, जिसके बाद जिले की भाजपा महिला मोर्चा के सीमा जायसवाल, विजया सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का पुतला दहन किया गया.
पूर्व मंत्री के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला - singrauli news
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के ट्वीट ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का पुतला दहन किया गया. जीतू पटवारी ने ट्वीट किया कि 'पुत्र के चक्कर मे पांच पुत्री (नोटबन्दी, जीएसटी, महंगाई, बेरीजगारी, मंदी) पैदा हो गई है, लेकिन अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ.
दरअसल, जीतू पटवारी ने ट्वीट किया कि 'पुत्र के चक्कर मे पांच पुत्री (नोटबन्दी, जीएसटी, महंगाई, बेरीजगारी, मंदी) पैदा हो गई है, लेकिन अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ. इस मामले को लेकर सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल की मौजूदगी में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने सिंगरौली जिले के जयंत चौराहे पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का पुतला फूंका और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया.
विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा है कि, 'कांग्रेस पार्टी के लोग व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का ऐसा बयान महिलाओं के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है, यदि उन्होंने देश की सभी महिलाओं से माफी नहीं मांगी, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा व उनके इस बयान के विरोध मे प्रदर्शन जारी रहेगा'.