सिंगरौली। बरगंवा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कटर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.
सिंगरौली में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल - bike rider died
जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
सिंगरौली में सड़क हादसा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है कि कोयले से लोड ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था और अनियंत्रित होकर बाइक टक्टकर मार दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया.