मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 हजार के कर्ज के लिए बैंक ने नीलाम कर दी जमीन, न्याय की आस में दर-दर भटक रहा किसान - bhumi vikas benk froud case

सिंगरौली में भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर किसान की जमीन को किसी और के नाम से करवा दिया. अब पीड़ित किसान न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

bank-acquires-four-acres-for-loan-of-18-thousand-in-singrouli
18 हजार के कर्ज के लिए बैंक ने निलाम कर दी चार एकड़ जमीन

By

Published : Jan 3, 2020, 12:32 PM IST

सिंगरौली। जिले के खम्हरिया निवासी एक किसान की जमीन को भूमि विकास बैंक के कुछ कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर हड़प लिया. बताया जा रहा है कि किसान ने 18 हजार का कर्ज लिया था, जिसकी रिकवरी नहीं होने पर बैंक द्वारा किसान की 4 एकड़ की जमीन की नीलामी कर दी गई. पीड़ित ने जियावन थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

18 हजार के कर्ज के लिए बैंक ने नीलाम कर दी चार एकड़ जमीन

दरअसल खम्हरिया खुर्द निवासी जमुना प्रसाद बढ़ई ने भूमि विकास बैंक से कुआं और सिंचाई पंप के लिए 18 हजार के कर्ज के लिए बैंक में आवेदन किया था. उसके बाद बैंक ने पहली किश्त के नाम पर 2 हजार रुपए और डीजल पंप दिया था, उसके बाद कोई राशि नहीं मिली. वहीं किसान द्वारा कर्ज की राशि जमा नहीं करने पर बैंक ने किसान की चार एकड़ जमीन की नीलामी कर दी, जिसके बाद पीड़ित किसान ने न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details