मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'दो गज की दूरी बहुत जरूरी' जैसे नारों के साथ निकाली गई जागरुकता रैली - Corona Awareness Rally in Singrauli

सिंगरौली में लोगों को जागरुक करने के लिए बीजेपी के नेताओं द्वारा कोरोना से संबंधित बैनर-पोस्टर के साथ एक रैली निकली गई.

सिंगरौली
Singrauli

By

Published : Jun 3, 2020, 2:25 AM IST

सिंगरौली। विश्व में महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर सिंगरौली जिले में भी सामाजिक कार्यकर्ता, नेता और अधिकारी तरह-तरह से जन जागरुकता के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं. दरअसल सिंगरौली जिले में लोगों को जागरुक किया जा रहा है, जिससे कोरोना से बचा जा सके.

लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरुक करना बेहद जरूरी है और इसी के चलते मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली जिले की वरिष्ठ नेता आशा अरुण यादव ने भी जयंत मोरवा ने बैढन में जगह-जगह चौराहे पर बैनर पोस्टर के माध्यम से '2 गज की दूरी बहुत जरूरी', 'मास्क लगाना हमारी जिम्मेदारी, हाथ धोना है समझदारी' जैसे बैनर पोस्टर लेकर रैली निकालते हुए आमजन को जागरुक किया.

रैली के आयोजन के बाद भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली जिले की वरिष्ठ नेता आशा अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, कोरोना विश्व की महामारी बन चुका है, इससे सभी लोगों को सतर्क रहना चाहिए, मास्क लगाना चाहिए, बाहर से लोग आए तो हाथ धोना चाहिए, कोई भी व्यक्ति, एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details