सिंगरौली। जिले में एस्सार पावर प्लांट बदौरा की लापरवाही से दूसरी बार राख डेम फूट गया, घटना का जायजा लेने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति करने के लिए 10 करोड़ रुपए जमा करने के लिए एस्सार कंपनी को नोटिस दिया है. साथ ही कंपनी को गांव के जलस्त्रोतों की सफाई कराने के भी निर्देश दिये हैं.
एस्सार पावर प्लांट के राख डैम टूटने से 2 गांव में राख फैल गई, जिससे कई नदियों का पानी प्रदूषित हो गया. जिसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एस्सार पावर प्लांट कंपनी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 10 करोड़ का नोटिस दिया है. वहीं कंपनी प्रबंधक को पर्यावरण संरक्षण की सभी शर्तों को पूरी तरह पालन नहीं करने की लापरवाही को लेकर सख्ती दिखाई है.