सिंगरौली। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत गोरबी से बैढ़न मुख्यालय तक चार करोड़ पचास लाख की लागत से बन रही साढे़ तीन किलोमीटर की सड़क विवादों में घिरती नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टे की जमीन पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही उनका ये भी कहना है कि ठेकेदार खदान संचालकों के साथ सांठगांठ करके सड़क की दिशा बदलने की फिराक में है.
विवादों में घिरा सड़क का निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
गोरबी से बैढ़न मुख्यालय तक बन रही साढे़ तीन किलोमीटर की सड़क विवादों में घिरती नजर आ रही है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर खदान संचालकों से मिलकर सड़क की दिशा बदलने का आरोप लगाया है.
सड़क में हेरा फेरी
स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी मनमानी करते हुए खदान संचालक को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व में बनी हुई सड़क की दिशा बदल कर दूसरी जगह से सड़क बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.