सिंगरौली। जिले में रीवा जोन के आईजी चंचल शेखर ने पुलिस अधिकारियों के साथ वार्षिक समीक्षा बैठक ली. साथ ही 1 महीने से अधिक लंबित प्रकरणों पर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.
साल की अंतिम समीक्षा बैठक में करीब 3 हजार अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, इस बात का खुलासा सिंगरौली दौरे में आए महा निरीक्षक रीवा जोन ने किया. महानिरीक्षक ने सिंगरौली के अधिकारियों के साथ वार्षिक अपराधों की समीक्षा ली इस दौरान सभी दर्ज मामलों की थानावार समीक्षा की गई.