मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कलेक्टर कार्यालय

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

By

Published : Sep 10, 2019, 9:31 AM IST

सिंगरौली। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने वचन पत्र भी जारी किया था, जिसमें सरकार ने वादा किया था कि कार्यरत कर्मचारियों की मांगों पर निर्णय लेंगे.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
कर्मचारियों की मांग थी कि उनको स्थाई दैनिक भोगी बनाया जाए, रिटायरमेंट के बाद पेंशन दिया जाए. साथ ही कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय में 15 सौ रुपए की कटौती पर रोक लगाया जाए, आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया और लंबित मानदेय का तुरंत भुगतान किया जाए. आशा कार्यकर्ताओं और सहयोगी को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि समय-समय पर वेतन भुगतान किया जाए, जिससे वे अपना पालन पोषण कर सकें. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली पानी की व्यवस्था कराई जाए. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ई उपस्थिति को लेकर कहा कि बहुत सी आगनबाड़ी ऐसी है, जो एंड्रॉयड सेट चलाना भी नहीं जानती और कुछ ऐसे भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, जिनके पास अभी तक एंड्रॉयड सेट ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details