सिंगरौली। चितरंगी थाना अंतर्गत बसनिया में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पिकअप में सवार शादी में खाना बनाने मिर्जापुर से बर्गवा जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी भेजा गया.
अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 2 की मौत 9 गंभीर रूप से घायल - पिकअप
सिंगरौली के बसनिया के पास एक पिकअप पलट गया. जिसमें 2 की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गये.
अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप
दरअसल मिर्जापुर से बरगवां के बंधा गांव में एक शादी के कार्यक्रम में भोजन बनाने जा रहे, पिकअप सवार बसनिया के पास हादसे का शिकार हो गए. घटनास्थल पर ही 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शव का पंचनामा तैयार कर परिजनों को सौंप दिया गया.
Last Updated : Mar 1, 2020, 10:42 PM IST