मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जादू-टोने के शक में सिंगरौली में एक बुजुर्ग महिला को दबंगों ने पीटा

सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र के गोरागांव से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां जादू-टोने के शक में एक बुजुर्ग महिला की जमकर पिटाई की गई, और उसका हाथ फ्रैक्चर कर दिया जाता है.

Elderly woman beaten on suspicion of witchcraft
जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला को पीटा

By

Published : Jan 5, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 7:21 PM IST

सिंगरौली। कहने को हम वैज्ञानिक युग में है, पर फिर भी लोग जादू टोने के शक में लोगों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम देते हैं. एक ऐसा ही मामला सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के गोरागांव से आया है , जिसमें जादू टोने के शक के चलते एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई, जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया हैं.

जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला को पीटा गया

दरअसल पीड़ित महिला के परिवार में एक बच्चे की मौत हो गई थी. परिवार वालों को पीड़िता पर जादू टोने का शक हुआ, जिसके चलते परिवार के धनी सिंह और धनराज सिंह ने उसको बंधक बनाकर खूब पीटा. वहीं बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसने उन लोगों को समझाने कि काफी कोशिश की, लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी और उसके साथ बहुत मारपीट की जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया. जिसके बाद उसके परिजनों ने सरई चिकित्सालय में उसे भर्ती कराया था. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.

वहीं परिजनों का आरोप है कि सरई पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की. एडिशनल एसपी प्रदीप सेन्डे का कहना था कि इनके परिजन सरई थाना नहीं पहुंचे.मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इस घटना की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jan 5, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details